जनमन मिते जिला प्रशासन और कमार समाज के बीच करेंगे सेतु का काम : कलेक्टर
धमतरी । विशेष जनजाति कमार वर्ग के युवाओं को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराकर कमार बसाहटां में इसके सफल क्रियान्वयन हेतु आज लाईवलीहुड कॉलेज में दो दिवसीय प्रधानमंत्री जनमन योजना उत्त्थान कार्यशाला आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर नम्रता गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आपकी क्षमता, ज्ञान को बढ़ाना है। आप सभी के सहयोग से जिले की कमार बसाहटों में शासन की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर आदर्श ग्राम बनाना है, इसका आज हम सब संकल्प लेते है।
उन्होंने कहा कि आप सभी जल, जंगल और जमीन से जुड़े हुए है, अपनी बोली और संस्कृति को हम सबको मिलकर बचाना है, ताकि आने वाली पीढी तक पहुंचाया जा सकें। उन्होंने जनमन मिते का आह्वान करते हुये कहा कि आप सभी जिला प्रशासन और कमार समाज के बीच सेतु का काम करेंगे, जिला प्रशासन की आवाज कमारों तक पहुंचायें और कमारों को इन योजनाओं का लाभ लेने में जो दिक्कत आयेगी, उसकी जानकारी हमें देगें। कलेक्टर गांधी ने कमार युवाओं से कहा कि आगामी दिनों में अग्निवीर वायु सेवा और थलसेना की भर्तियां होने वालीं है, आप सभी इसकी अच्छी तैयारी करें और चयनित होकर देश सेवा करने का अवसर प्राप्त करें। चयनित युवाओं को जिला प्रशासन की ओर से सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रविकुमार साहू, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ रेशमा खान, डिप्टी कलेक्टर तेजपाल सिंह ध्रुव, उप संचालक कृषि मोनेश साहू के अलावा कमार समाज के जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सरपंचगण उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर कार्यक्रम के शुरूआत में युवाओं ने परिचय दिया। तत्पश्चात विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, जिनमें स्वास्थ्य विभाग, आयुष, पशुधन विकास विभाग, कृषि, उद्यानिकी, क्रेडा, मत्स्य, वन, नाबार्ड, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा, आदिवासी विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास, श्रम, जिला व्यापार एवं उद्योग तथा पुलिस विभाग में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं शामिल है। इन युवाओं को योजनाओं से लाभान्वित होने की शर्ते, आवश्यक दस्तावेज, योजनाआें के अंतर्गत दी जाने वाली छूट, मिलने वाली आर्थिक सहायता आदि को पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए बारिकी से बताया गया। साथ ही इन योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित करने कहा गया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के कुल 130 बसाहटों में 6 हजार 377 परिवार निवासरत हैं, जिन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इनमें धमतरी विकासखण्ड के 5 बसाहटों में 119, मगरलोड के 25 बसाहटों में 1710 और नगरी विकासखण्ड के 100 बसाहटों में 4548 कमार परिवार निवासरत हैं।