14 साल बाद साथ काम करेंगे करण जौहर-शाहरुख खान
नईदिल्ली। फिल्म मेकर करण जौहर अपने चैट शो कॉफी विद करण के साथ-साथ फिल्मों से भी लोगों का काफी एंटरटेनमेंट में करते हैं। करण जौहर लोगों का लोगों का एंटरटेनमेंट करने के लिए इन दिनों कुछ नया प्लान कर रहे हैं। अभी हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था करण जौहर बॉलीवुड के जाने-माने स्टार सलमान खान के साथ काम करने वाले हैं। अब इसके बाद एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी धमाकेदार रहा है। शाहरुख खान ने एक बाद एक तीन हिट फिल्में दी थी। शाहरुख खान की इस दमदार वापसी के बाद हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है। इसी बीच खबर आ रही हैं कि करण जौहर और शाहरुख खान की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचा सकती है। शाहरुख खान और करण जौहर अगली फिल्म को लेकर कई आइडिया पर बात कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शाहरुख खान अभी एक्शन फिल्म करने के मुड में नहीं हैं, न ही किंग खान कोई बड़ा एक्सपेरिमेंट करने वाले हैं। अब देखना होगा दोनों किस फिल्म के साथ लोगों को बीच आते हैं। आपको बता दें कि शाहरुख खान और करण जौहर ने 14 साल पहले ‘माय नेम इज खान’ में काम किया था जो साल 2010 में रिलीज हुई थी।
Great article! I loved the humor you infused into the topic. For a deeper dive, check out this link: EXPLORE NOW. What do you think?