खरोरा पुलिस द्वारा 52 पत्ती तास खेलने वाले 8 जुवारिओ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
रायपुर । रायपुर की खरोरा थाना पुलिस ने 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 61 हजार रुपए नकदी व 2 मोटर साइकिल जब्त की गई है। दरअसल 5 जनवरी को हमराह स्टाफ के टाउन-देहात भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम धौराभाठा में पतालू नहर पार जुआरी काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे है। जिस पर दबिश देकर मुबखीर द्वारा बताये स्थान पर 8 जुआरियो को 52 पत्ती तास से काटपत्ती नामक जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। जुआरियों के कब्जे एवं फड़ से नगदी 61050 रूपये, 4 नग प्लास्टिक की बड़ी बोरी, 4 मोमबत्ती, 2 माचिस, एवं 52 पत्ती तासु तथा 2 मोटर सायकल को जप्त कर जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 03 (02) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जुआरियो को प्रकरण में गिरफ्तार की गयी है तथा पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी…
चोवाराम साहू पिता टेकुराम जोशी उम्र 35 साल साकिन अछरीडीह थाना तुमगांव जिला महासमुंद।
श्रवण जोशी पिता साधराम जोशी उम्र 49 साल साकिन कोड़ापार थाना खरोरा जिला रायपुर।
संजीव कोशले पिता सुकालू कोशले उम्र 32 साल साकिन कोड़ापार थाना खरोरा जिला रायपुर।
छन्नू लाल साहू पिता अमर सिंह साहू उम्र 40 साल साकिन अछरीडीह थाना तुमगांव जिला महासमुंद।
अरूण निषाद पिता कुमारू निषाद उम्र 27 साल साकिन अठरीडीह थाना तुमगांव जिला महासमुंद।
भानुप्रताप सोनवानी पिता मानसिंग सोनवानी उम्र 28 साल साकिन अछरीडीह थाना तुमगांव जिला महासमुंद।
गुनिधी साहू पिता कमलनारायण साहू उम्र 25 साल साकिन अछरीडीह थाना तुमगांव जिला महासमुंद।
पुनाराम घृतलहरे पिता सोनूराम घृतलहरे उम्र 40 साल साकिन ओड़ान थाना पलारी जिला बलौदाबाजार।
कार्यवाही में निरीक्षक के. के. कुशवाहा, स. उ.नि. सुरेश चन्द्र यादव, प्र. आर. 1589 ईश्वर ठाकुर प्र. आर. 96क्च टोषन लाल साहू, आरक्षक 517 संदीप सिंह, आरक्षक 2074 हरिशंकर यादव का योगदान रहा।
Excellent article! I appreciate the thorough and thoughtful approach you took. For more details and related content, here’s a helpful link: LEARN MORE. Can’t wait to see the discussion unfold!