महतारी वंदन योजना में नए नाम जुड़ेंगे, 15 अगस्त से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

रायपुर। महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं के लिए खुशखबरी है। प्रदेश सरकार ने योजना में नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है। 15 अगस्त से 31 अगस्त तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे।
इस चरण की शुरुआत बस्तर संभाग से होगी, जहां नियद नेल्ला नार योजना से जुड़े गांवों की छूटी हुई महिलाओं को विशेष रूप से लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में विभागीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिए थे कि जो पात्र महिलाएं अब तक योजना से नहीं जुड़ पाई हैं, उन्हें मौका दिया जाए।
इसके तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक पी.एस. एल्मा ने सभी जिलों को पत्र जारी कर समयसीमा तय की है।
आवेदन लेने के बाद 1 से 15 सितंबर तक सेक्टर से लेकर जिला स्तर पर आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा। इसके पश्चात 16 से 25 सितंबर तक सभी स्वीकृत आवेदनों को वेबपोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी होगी।
सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी पात्र महिला को योजना के लाभ से वंचित न रहना पड़े। महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।