अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंचे पीसीसी महामंत्री गेंदू, कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा…

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासनकाल के दौरान हुए 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच अब कांग्रेस कार्यालय भवन तक पहुंच गई है। बीते दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में दबिश दी थी। ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से सुकमा जिले के कोंटा में बने कांग्रेस कार्यालय भवन की निर्माण राशि के स्रोत को लेकर सवाल किए थे। ईडी के निर्देश पर पीसीसी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू आवश्यक दस्तावेजों के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे।

ईडी ने मांगे थे चार प्रमुख सवालों के जवाब
ईडी ने सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवन के दस्तावेजों और निर्माण राशि के स्रोतों के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी थी। 2018 से 2023 के बीच सुकमा जिले के कोंटा में बने कांग्रेस कार्यालय की लागत, वित्तपोषण और आय के स्रोतों को लेकर जवाब तलब किया गया था।

राजनीतिक बयानबाजी तेज, कांग्रेस ने भाजपा को घेरा
कांग्रेस कार्यालय में ईडी की छापेमारी के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा और ईडी पर हमला बोलते हुए सवाल किया कि क्या ईडी 150 करोड़ रुपये की लागत से बने प्रदेश भाजपा कार्यालय की भी जांच करेगी। वहीं, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आरोप लगाया कि ईडी कांग्रेस नेताओं को राजनीतिक रूप से परेशान कर रही है।

भाजपा का पलटवार
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तंज कसा कि जितना नोट छापा है, उसके विरुद्ध यह छापा पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी और घोटाले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

ईडी की जांच और कांग्रेस-भाजपा के बीच बढ़ती राजनीतिक खींचतान से प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। अब देखना होगा कि आगे जांच में क्या नया खुलासा होता है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker