छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
ग्राम पंचायत आमापाली में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण

बसना। ग्राम पंचायत आमापाली में रविवार को “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत तालाब और सड़क किनारे, साथ ही पंचायत प्रांगण में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर जामुन, आम, आंवला जैसे पौधे लगाए गए। यह अभियान छत्तीसगढ़ राज्य में पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेशभर में लाखों पौधे लगाए जा चुके हैं। इसी कड़ी में आज आमापाली पंचायत में भी उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम में पंचायत सरपंच श्वेत कुमार सिदार, उपसरपंच संजना संजय सोना, नवीन कुमार साव, राजेश साव, कंचन वैष्णव सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।