प्रभास की अपकमिंग है कल्कि 2898 एडी
नई दिल्ली। साउथ स्टार प्रभास फिल्म सालार को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इसकी स्टोरी ने फैंस को जबरदस्त इम्प्रेस किया है। आदिपुरुष की फ्लॉप के बाद प्रभास ने सालार के रूप में हिट डिलीवर कर बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर जलवा कायम किया है। वहीं, अब प्रभास के फैंस को उनकी अगली पैन इंडिया फिल्म कल्कि 2898 एडी का इंतजार है।
इस मूवी में पहली बार प्रभास को दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते देखा जाएगा। ‘कल्कि 2898 एडी’ के कुछ पोस्टर्स सामने आ चुके हैं और अब इस बात से पर्दा उठ चुका है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा।
डायरेक्टर अश्विन नाग के डायरेक्शन में बनकर तैयार होने वाली कल्कि 2898 एडी प्रभास की बिग बजट फिल्मों में से एक है। इस मूवी के पोस्टर्स और स्टार कास्ट को लेकर एक समां पहले से बंध चुका है। अब फैंस की नजर ट्रेलर पर है, जो कब रिलीज होगा, इसका खुलासा अश्विन नाग ने आईआईटी बॉम्बे में हुए प्रोग्राम में किया है। शुक्रवार को यहां एक इवेंट के दौरान उन्होंने बताया कि ‘कल्कि 2989 एडी का ट्रेलर 93 दिनों के बाद रिलीज किया जाएगा। इसका मतलब है कि ट्रेलर मार्च एक एंड या अप्रैल की शुरुआत में देखने को मिल सकता है। बता दें कि दीपिका के अलावा यह प्रभास का मेगस्टार अमिताभ बच्चन के साथ भी पहला प्रोजेक्ट है। इसके अलावा फिल्म में और भी नामी लोगों का अभिनय देखने को मिलने वाला है।
Great read! Your perspective on this topic is refreshing. For additional information, I recommend visiting: DISCOVER MORE. What do others think?