राजिम जयंती हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है : माधव साव
राजिम जयंती को लेकर साहू सामाजिक बंधुओं की बैठक सम्पन्न
बसना। आगामी राजिम जयंती की तैयारियों को लेकर बसना अंचल के साहू समाज के सामाजिक बंधुओं का बैठक बसना विश्राम गृह में आयोजित की गई। बैठक में समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए अपने विचार साझा किए।
बैठक में पूर्व उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ बसना श्री माधव साव, तहसील साहू संघ बसना संरक्षक श्री जन्मजय साव जी,बंसुला परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री चन्द्रमणी साव ,राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति के संगठन मंत्री नवीन कुमार साव और युवा प्रकोष्ठ प्रदेश साहू संघ के संयुक्त सचिव श्री कृष्णा साहू ने प्रमुख रूप से विचार रखे। माधव साव ने अपने उद्बोधन में कहा, “राजिम जयंती हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। यह आयोजन हमारे समाज की एकता और समर्पण का संदेश देता है। मैं सभी साहू बंधुओं से अनुरोध करता हूं कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।”
जन्मजय साव जी ने कहा, “राजिम भक्तिन माता की कृपा से हमें यह अवसर मिला है। यह दिन हमारी सांस्कृतिक पहचान को सुदृढ़ करने का है। हर वर्ग का सामूहिक सहयोग इस आयोजन को ऐतिहासिक बना सकता है।”
नवीन कुमार साव जी ने अपने संबोधन में कहा, “राजिम जयंती साहू समाज के गौरव का प्रतीक है। युवाओं को इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। सामूहिक प्रयास से हम इस आयोजन को समाज के लिए प्रेरणादायक बना सकते हैं।”
बैठक में कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री प्रेमचंद साव जी, तहसील उपाध्यक्ष नवीन साव जी,तहसील पदाधिकारी श्री हरिराम साव जी,बसना शहर अध्यक्ष श्री अशोक साव जी, श्री अर्जुन साव,बंसुला परिक्षेत्र सचिव श्री श्रवण साव जी,श्री योगेश साहू जी, श्री हेमप्रकाश साव जी, श्री नंदकिशन साव जी, श्री बेदकुमार साव जी, श्री मनोज कुमार साव जी, श्री साहेबलाल साव जी, श्री महेंद्र साहू जी,श्री योगेश साव जी,सहित अनेक सामाजिक युवा साथी उपस्थित रहे।
सभी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपना योगदान देने का संकल्प लिया और राजिम जयंती को पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाने का आह्वान किया।