
रायपुर। राजधानी में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे दिन-दहाड़े बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। निकाय चुनाव के बीच अनुपम नगर में चार नकाबपोश बदमाशों ने 50 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया।
लुटेरों ने पहले घर में मौजूद परिवार को बंधक बनाया और फिर जबरदस्ती नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
यह मकान प्रेमा वेलु का है, घटना के वक्त घर में प्रेमा, रजनी और मनहरान वेलु मौजूद थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से शहरवासियों में भय का माहौल है। पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।