देश दुनियां
Trending

शताब्दी समारोह में शामिल होने जयपुर पहुंचे संघ सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे। वे यहां संगठन के शताब्दी समारोह से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए पांच दिवसीय प्रवास पर हैं। उनका यह दौरा 16 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान भागवत कई सामाजिक, सांस्कृतिक और विचार-विमर्श बैठकों में भाग लेंगे।

उद्योगपतियों संग चर्चा में राष्ट्र निर्माण में उद्योग की भूमिका पर फोकस

भागवत अपने प्रवास के दूसरे दिन, 13 नवंबर को शाम को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ एक विशेष बैठक में शामिल होंगे।

बैठक का मुख्य विषय रहेगा राष्ट्र निर्माण में उद्योग की भूमिका। संघ के राजस्थान क्षेत्रीय संघचालक रमेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह चर्चा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्ष की गतिविधियों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय योगदान की दिशा तय करना है।

संघ के सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कई प्रमुख उद्योगपति, शिक्षाविद और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति भाग लेंगे। उद्देश्य है यह समझना कि भारत की आर्थिक और सामाजिक संरचना में उद्योग किस तरह से जिम्मेदार भूमिका निभा सकते हैं।

ऐतिहासिक स्थलों का दौरा और विचार कार्यक्रम

डॉ. मोहन भागवत 14 नवंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय से जुड़े ऐतिहासिक स्थल धनक्या जाएंगे। उपाध्याय जी आरएसएस के विचारक और जनसंघ के संस्थापक नेताओं में से एक रहे हैं। बताया जा रहा है कि वहां भागवत श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और संगठन के पुराने कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

इसके बाद वे मुरलीपुरा स्थित संघ के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। 15 नवंबर को शाम 5:30 बजे वे एसएमएस इंडोर स्टेडियम में “इंटीग्रल ह्यूमन फिलॉसफी रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन” द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

इस कार्यक्रम का विषय होगा वर्तमान वैश्विक परिदृश्य और एकात्म मानव दर्शन। संघ के अधिकारियों के अनुसार, इस आयोजन में नीति विशेषज्ञ, शोधकर्ता और युवा कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसमें चर्चा होगी कि एकात्म मानव दर्शन आधुनिक वैश्विक चुनौतियों के समाधान में किस तरह उपयोगी हो सकता है।

Related Articles

Back to top button