ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
Trending

सान्या मल्होत्रा ​​अभिनीत ‘मिसेज’ का 22 नवंबर को IFFI में एशिया प्रीमियर होगा

मुंबई। अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ​​अभिनीत फिल्म ‘मिसेज’ का एशिया प्रीमियर 22 नवंबर को 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में होगा।

फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियो और बावेजा स्टूडियो ने किया है और इसे पहले ही न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (एनवाईआईएफएफ) और पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सहित कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रशंसा मिल चुकी है।

स्क्रीनिंग में निर्माता ज्योति देशपांडे और हरमन बावेजा, सह-निर्माता स्मिता बालिगा, मुख्य अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ​​और निर्देशक आरती कदव शामिल होंगे।

आईएफएफआई द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज में मीडिया और कंटेंट बिजनेस की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे ने कार्यक्रम में फिल्म के प्रीमियर को लेकर अपनी उत्सुकता साझा की। ज्योति ने कहा, “मिसेज एक ऐसी कहानी है जो भारतीय लोकाचार में गहराई से निहित है और IFFI में भारत में इसके प्रीमियर के साथ, यह फिल्म एक सार्थक घर वापसी करती है, जिस पर हम जियो स्टूडियो में बेहद गर्व करते हैं।

यह भारतीय महिला की उभरती हुई भावना को दर्शाती है – उसका लचीलापन, आत्म-खोज की उसकी यात्रा और रोजमर्रा की जिंदगी में उसकी असाधारण ताकत। हम मिसेज जैसी सशक्त कहानियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो उन आवाज़ों का जश्न मनाती हैं जो परिवर्तन और प्रगति को प्रेरित करती हैं।

सान्या ने भी अपना उत्साह साझा किया और कहा, “भारत में मिसेज के प्रीमियर ने ऐसा महसूस कराया कि इसने एक पूर्ण चक्र पूरा कर लिया है। यह फिल्म गहरे व्यक्तिगत और भावनात्मक विकास की यात्रा रही है और अंतरराष्ट्रीय समारोहों में दर्शकों द्वारा इसे अपनाए जाने से मुझे अविश्वसनीय रूप से विनम्र महसूस हुआ है।

लेकिन इसे अपने लोगों के साथ साझा करने की खुशी की तुलना किसी और चीज़ से नहीं की जा सकती, उस भूमि पर जहाँ यह पैदा हुई थी। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बहुत आभारी हूँ, और मैं IFFI में दर्शकों द्वारा मिसेज के जादू, प्यार और दिल का अनुभव करने का इंतज़ार नहीं कर सकती।”

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker