सारा अली खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए की फैंस को खूब एंटरटेन
नई दिल्ली. सारा अली खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस को खूब एंटरटेन करती हैं. उनकी हर पोस्ट पर फैंस भी खूब प्यार लुटाते हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दिल्ली के ट्रैफिक सिग्नल पर करतब दिखाते एक बच्चे की वीडियो शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया है.वैसे ये पहली बार नहीं है कि अपनी किसी पोस्ट के जरिए वह फैंस का ध्यान खींच रही हैं. बीते दिनों भी एक्ट्रेस ने अपनी दादी शर्मिला टेगौर का लुक रिक्रिएट किया था. रेट्रो लुक में उनकी फोटोज ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी. अब फिर से अपनी पोस्ट से उन्होंने फैंस का ध्यान खींचा है. सामने आए इस वीडियो पर लोग एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
वायरल हो रहा सारा का ये पोस्ट
बॉलीवुड की जेन जेड दिवा सारा अली खान इन दिनों अपने आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए दिल्ली में हैं। उन्होंने दिल्ली पहुंचने के बाद वहां सड़क पर छोटे बच्चों के करतब की एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की. केदारनाथ’ में अपने काम के लिए मशहूर एक्ट्रेस ने अपने हर किरदार से फैंस का दिल जीता है. अब सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सिग्नल पर एक लड़का रिंग की मदद से कई तरह के करतब दिखाता नजर आ रहा है.