
बीजापुर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के हिरोली व कांवडगांव के बीच आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए प्रधान आरक्षक शहीद हो गए। उनका रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
ज्ञात हो कि 29 दिसम्बर को गंगालूर थाना क्षेत्र के हिरोली कैम्प से 3 किमी की दूरी पर पगडंडी मार्ग पर लगाये प्रेशर आईईडी के विस्फोट होने से प्रधान आरक्षक अरविंद एक्का के पैर में गंभीर चोट आने से वे जख्मी हो गए थे। उन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर के अस्पताल भेजा गया था। यहां उनका इलाज चल रहा था। घटना के 20वें दिन इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। डीएसपी सुदीप सरकार ने बताया कि बुधवार की सुबह प्रधान आरक्षक अरविंद एक्का शहीद हो गए। उनका रायपुर के नारायणा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। डीएसपी सरकार ने बताया कि वे जशपुर के रहने वाले थे।