अन्य

भारतीय शेयर बाजार में दमदार तेजी, नेफ्टी 22000 के करीब खुला

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में जबरदस्त तेजी के साथ  खुला है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही बड़ी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 244 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 72,296 अंक और निफ्टी 81 अंक या 0.37 प्रतिशत गिरकर 21,991 अंक पर बना हुआ है। बैंक निफ्टी में दमदार तेजी देखी जा रही है और यह 184 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,411 अंक पर कारोबार कर रहा था।

एनएसई में 1608 शेयरों में तेजी के साथ और 332 शेयरों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। लार्ज कैप के साथ स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों में तेजी बनी हुई है। ऑटो, आईटी, पीएसयू, फिन सर्विस, फार्मा, एनर्जी, इन्फ्रा, मेटल और मीडिया शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

किन शेयरों में दिखी खरीददारी

सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, एमएंडएम, मारुति सुजुकी, इन्फोसिस, एचयूएल, विप्रो, टीसीएस, नेस्ले, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और रिलायंस के शेयरों में हरे निशान में कारोबार हो रहा है। पावर ग्रिड, आईटीसी, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और एचसीएल टेक के शेयरों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है।

वैश्विक बाजारों में कारोबार 

वैश्विक बाजारों में टोक्यो, सिंगापुर, हांगकांग, सियोल, शंघाई और जकार्ता के बाजार हरे निशान में काम कर रहे हैं। वहीं, अमेरिकी बाजारों में गुरुवार के कारोबार सत्र में हरे निशान में बंद हुए थे। कच्चे तेल में हल्की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। ब्रेंट क्रूड 82.80 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 78.08 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker