अपराधराजधानी
Trending

अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल से गिरी छात्रा, जांच में जुटी पुलिस…

रायपुर। रायपुर में 12वीं की छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बालिका 12वीं की छात्रा थी और फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में जाने के नाम पर घर से निकली थी। नाबालिग की मौत से जुड़ा दो वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में छात्रा एक सोसाइटी के अंदर जाते हुये दिख रही है। साथ ही एक अन्य वीडियो में बालिका अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल से गिरते हुये भी दिखाई दे रही है।

जानकारी के मुताबिक, घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। मृतिका छात्रा का नाम अहाना जैन था, जो सेंट जेवियर स्कूल में 12वीं की पढ़ाई कर रही थी। मृतिका डीडी नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। बीते शनिवार को बालिका सहेली की जन्मदिन पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। छात्रा जब देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने बेटी की सहेली को फोन कर जानकारी ली। इस दौरान सहेली ने अहाना के नही आने की जानकारी दी थी, जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।

इधर, शनिवार की देर रात तेलीबांधा पुलिस को जानकारी मिली कि ऐश्वर्या एंपायर सोसाइटी में एक बालिका की अपरमेन्ट से गिरकर मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा की पहचान डीडी नगर की गुम बालिका अहाना जैन के रूप में की।

छात्रा के परिजनों ने बच्ची की हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस को जांच में मौके से सीसीटीवी वीडियो मिले है। साथ ही चश्मा, आईफोन, चप्पल और बालिका की स्कूटी को भी जब्त किया है।

फिलहाल छात्रा अपार्टमेंट की छत से गिरी है या फिर उसे किसी ने धक्का दिया है। इन सभी एंगल से पुलिस जांच कर रही है। साथ ही छात्रा की सहेलियों से भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker