
बिहार। बिहार की राजधानी पटना में 23 अगस्त 2025 की सुबह शाहजहांपुर के दनियावां-हिलसा स्टेट हाइवे 4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने कोहराम मचा दिया।
ऑटो और हाइवा ट्रक की भीषण टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 7 महिलाएं शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि, चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका पटना मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (PMCH) में इलाज चल रहा है।
दनियावां थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया, लेकिन ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया।
हादसा शनिवार सुबह पटना सिटी के शाहजहांपुर क्षेत्र में हुआ। नालंदा जिले के रेरा मलामा गांव के निवासी ऑटो में सवार होकर फतुहा जा रहे थे, जहां वे गंगा स्नान करने वाले थे।
पुलिस के अनुसार, हाइवा ट्रक की तेज रफ्तार के कारण टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। सात लोग मौके पर ही मर गए, जबकि एक घायल ने PMCH में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों की हालत गंभीर होने से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।