
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका की मां पर लोहे की हथौड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना सतनामीपारा क्षेत्र के जैतखाम के पास की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी की पहचान दीपक अग्रवाल, निवासी देवेन्द्र नगर सेक्टर-2 के रूप में की है। आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है। पीड़िता की बेटी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, वह अपने परिवार के साथ गौरा चौक, यादवपारा में रहती है और घरेलू काम करती है।
उसने बताया कि उसकी मां रामेश्वरी विश्वकर्मा रोजाना की तरह 30 अक्टूबर की सुबह करीब 9:20 बजे घर से काम पर जाने के लिए निकली थीं, तभी आरोपी दीपक अग्रवाल अपने एक साथी के साथ स्कूटी में आया और रास्ते में उन्हें रोक लिया।
एफआईआर में बताया गया है कि दीपक अग्रवाल ने गुस्से में कहा, “आज तुम्हें खत्म कर दूंगा, तुम अपनी बेटी को मुझसे मिलने से क्यों रोक रही हो।
इसके बाद उसने अपने हाथ में रखी लोहे की हथौड़ी से रामेश्वरी विश्वकर्मा के सिर और दाहिने हाथ पर वार कर दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गईं। आसपास के लोगों के जुटने पर आरोपी वहां से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रामेश्वरी की बेटियां प्रिया विश्वकर्मा और दीप्ति विश्वकर्मा मौके पर पहुंचीं और अपनी मां को गंभीर हालत में एम्स अस्पताल रायपुर पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
चिकित्सकों के अनुसार, रामेश्वरी के सिर और हाथ में गहरी चोटें आई हैं।
प्रिया विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि वह पहले दीपक अग्रवाल के साथ चार साल तक रिलेशनशिप में थी। दोनों की पहचान वर्ष 2019 में सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी।
इसके बाद दोनों मिलने-जुलने लगे और संबंध बढ़ा। परिवार को इस रिश्ते की जानकारी थी, लेकिन परिजन दीपक को पसंद नहीं करते थे। वर्ष 2020 में प्रिया अपने घरवालों से अलग होकर कुम्हारपारा, रायपुरा में किराए के मकान में रहने लगी, जहां दीपक का आना-जाना रहता था। लगभग चार साल साथ रहने के बाद उनके बीच झगड़े और विवाद शुरू हो गए। प्रिया के अनुसार, दीपक ने कई बार उस पर हाथ उठाया और मानसिक रूप से परेशान किया।
इसी से परेशान होकर प्रिया ने 4 अक्टूबर 2025 को दीपक से रिश्ता तोड़ लिया और अपने परिवार के पास गौरा चौक, यादवपारा लौट आई।
उसने अपना मोबाइल नंबर भी बदल लिया ताकि दीपक से संपर्क न हो सके। इसके बाद दीपक ने प्रिया की मां को बार-बार फोन कर परेशान करना शुरू किया और उनसे बेटी से बात कराने की मांग करता रहा। जब रामेश्वरी ने उसकी बात मानने से इनकार किया तो दीपक ने बदला लेने की नीयत से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने प्रिया विश्वकर्मा की शिकायत पर आरोपी दीपक अग्रवाल और उसके साथी के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 307 आईपीसी) समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में देवेन्द्र नगर, खम्हारडीह और आसपास के इलाकों में दबिश दे रही हैं।



