
महासमुंद। जिले के पिथौरा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां खेत में काम कर रहे एक दंपती की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।
घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान राधेश्याम और उनकी पत्नी रत्ना कुमारी के रूप में हुई है।
दोनों पति-पत्नी गांव के पास स्थित खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक मौसम बदला और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
उसी समय वहां मौजूद एक अन्य महिला सुखमोती भी इसकी चपेट में आ गई, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पिथौरा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे से गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और मदद की मांग की है।