पत्नी गई थी ससुराल इधर डॉक्टर पति ने कर दिया बड़ा कांड, 2 मासूम बच्चियों समेत मिली लाश
हजारीबाग. बड़ी खबर झारखंड से है जहां हजारीबाग में दिल को दहला देने वाली एक घटना हुई है. मामला कटकमदाग थाना क्षेत्र से जुड़ा है. क्षेत्र अंतर्गत विष्णुपुरी मोहल्ले में एक हृदय विदारक घटना घटी जहां एक ही परिवार में पिता समेत दो पुत्रियों की मौत का मामला प्रकाश में आया है. मृतकों में एक डॉक्टर और उनकी दो बेटियां हैं.
मोहल्ले के लोगों की मानें तो विष्णुपुरी निवासी डॉक्टर राजकुमार अपनी दो पुत्री अन्वी कुमारी और आराध्या कुमारी के साथ घर पर थे. उनकी पत्नी व परिवार के अन्य लोग किसी फंक्शन में भाग लेने मृतक के ससुराल गए हुए थे, जिसके बाद अचानक घटना प्रकाश में आई है. स्थानीय लोगों की मानें तो डॉ राजकुमार ने हाथ की नस को काटकर आत्महत्या कर ली तो वहीं दो बच्चियों की मौत की वजह अभी तक पता नहीं चल पाया है. दोनों बच्चियों की उम्र लगभग 5 और 7 साल बताई जा रही है.
हालांकि इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने कटकमदाग थाना पुलिस को सूचना दी है. तीनों मृत शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है साथ ही घर के हर एक पहलू पर छानबीन कर रही है. इस घटना के बाद से विष्णुपुरी इलाके में मातम और शोक की लहर है. मामले में पीड़ित परिवार का पक्ष नहीं प्राप्त हो सका है.