Ujjain: महिला ने पति और जेठ को मौत के घाट उतारा, हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला
मध्य प्रदेश । मध्य प्रदेश के उज्जैन से हत्या की एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक महिला हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंच गई । महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पति और जेठ को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। मेरे घर से उनकी लाशें उठवा लो। इंगोरिया थाने के अंतर्गत गोली मारकर पति और जेठ की हत्या करने की खबर से सनसनी फ़ैल गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सविता पत्नी राधेश्याम ने सोमवार सुबह घर के बाहर पूजा कर रहे जेठ दिनेश उर्फ धीरज के सिर पर गोली मार दी थी, इसके बाद सविता ने अपने पति राधेश्याम को भी गोली मार दी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुन आसपस के लोग इकठ्ठा हो गए, लेकिन सविता के हाथ में पिस्टल देख किसी की हिम्मत नहीं हुई कि कोई राधेश्याम या दिनेश की मदद करने के लिए चला जाये।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सविता हाथ में पिस्टल लेकर इंगोरिया थाने पहुंच गई और पुलिसकर्मियों को वारदात की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गुई। मिली जानकारी के मुताबिक पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल जेठ को इलाज एक लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Very informative article! I appreciate the depth of analysis. If you want to delve deeper, here’s a helpful resource: EXPLORE FURTHER. Eager to hear everyone’s thoughts!