अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 2’ में इन दो एक्ट्रेसेस की एंट्री हो गई

Mumbai:- अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. पहले पार्ट ने जहां दुनियाभर में भौकाल काटा था. वही उम्मीद अब इससे भी है. पिक्चर की शूटिंग अबतक पूरी नहीं हुई है. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और सुकुमार इसपर लगातार काम कर रहे हैं. पिक्चर को लेकर लगातार बज क्रिएट किया जा रहा है. रोजाना कुछ न कुछ अपडेट मिल जाता है. लेकिन अब इस मच अवेटेड सीक्वल में दो बड़ी एक्ट्रेसेस की एंट्री होने की बात सामने आ रही हैं.
‘पुष्पा: द रूल’ में अल्लू अर्जुन के अपोजिट रश्मिका मंदाना काम कर रही हैं. बीते दिनों ऐसा पता लगा था कि, पिक्चर में स्पेशल सॉन्ग भी होने वाला है. जिसके लिए दिशा पाटनी का नाम सामने आ रहा था. अब इन दोनों के अलावा दो और एक्ट्रेस फिल्म से जुड़ी हैं. जो हैं- जान्हवी कपूर और समांथा रुथ प्रभु.
‘पुष्पा 2’ में किन दो एक्ट्रेस की एंट्री हो गई?
‘पुष्पा 2’ को पहले पार्ट से भी बड़ा बनाने की कोशिशें की जा रही है. मेकर्स ने इसे लेकर काफी प्लानिंग कर रखी है. एक्शन सीक्वेंस से लेकर गानों तक, लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी है. हाल ही में तेलुगु सिनेमा नाम की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट छपी है. इसके मुताबिक, मेकर्स दूसरे पार्ट में थोड़ा ग्लैमर लाना चाहते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि, इस पिक्चर में जान्हवी कपूर की एंट्री हो सकती है. उनका रोल काफी अहम हो सकता है.
दरअसल इन दिनों जान्हवी कपूर दो बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम कर रही हैं. उनका पहला प्रोजेक्ट है- देवरा. इसमें वो जूनियर एनटीआर के साथ नजर आ रही हैं. वहीं हाल ही में उन्हें रामचरण की फिल्म के लिए साइन किया गया है. जिसका टाइटल अबतक फाइनल नहीं हुआ है. इसे RC16 कहकर बुलाया जा रहा है. हालांकि, अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ में उनका कैसा रोल होगा. अबतक इसका मेकर्स ने ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है.
‘पुष्पा 2’ में समांथा की वापसी हो रही है!
समांथा रुथ प्रभु अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ के पहले पार्ट में नजर आई थीं. उनके ‘ऊ अंटावा’ गाने ने खूब धमाल मचाया था. हालांकि, इस बार वो आइटम नंबर करती नजर नहीं आएंगी. ये ऐलान तो पहले ही हो गया था. हाल ही में जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके मुताबिक, वो गाने की शुरुआत या अंत में दिखाई दे सकती हैं.