धमतरी । कांस्टेबल से मारपीट और चाकू मारकर लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ड्यूटी से घर लौट रहे आरक्षक को आरोपियों ने मारपीट करते हुये चाकू मार दिया। घटना के बाद रूपये लूट कर तीनो बदमाश फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, 23 नवम्बर को गैदराम मरकाम पिता सदाराम मरकाम 40 वर्ष नगरी में डीएसएफ आरक्षक के पद पर कार्यरत है। शाम में डयूटी कर करीबन 5:30 बजे अपने गांव दाबगांव जा रहा था।
इसी दौरान ग्राम कर्राघाटी चमेदा तिराहा के पास तीन अज्ञात आरोपियों के द्वारा प्रार्थी गैदराम मरकाम का पीछा कर मोटर सायकल रोककर चाकू टिकाकर 200 रूपए को लूट लिया।
विरोध करने पर एक आरोपी द्वारा आरक्षक को चाकू मरते हुए मारपीट किये। रिपोर्ट के आधार पर तत्काल नगरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की पता साजी हेतु टीम रवाना किया गया।
घटना स्थल के आस पास के लोगों से पूछताछ एवं मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की पतासाजी कर धीरज बिसेन,हितेश्वर मरकाम, ज्ञानेंद्र नेताम तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एक स्कूटी, लूट किये 200 रूपए 2 नग चाकू जब्त किया गया। प्रार्थी से आरोपियों की पहचान कराई गई।
तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना नगरी के अपराध कमांक 93/24 धारा 118(1),309 (6) बीएनएस व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
आरोपियों का नाम
धीरज बिसेन पिता स्व. नंदकुमार बिसेन उम्र 22 वर्ष साकीन नगरी
हितेश्वर मरकाम उर्फ प्रधान पिता अंजोर सिह उम्र 21 वर्ष,साकीन नगरी
ज्ञानेन्द्र नेताम पिता कचरू राम उम्र 22 वर्ष साकिन नगरी,जिला -धमतरी (छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी निरीक्षक शरद ताम्रकार, सहायक उप निरीक्षक श्रीराम पटेल, तानसिंह साहू प्रधान आरक्षक ईशुकुमार साहू जीवन ध्रुव संपत संभाकर आरक्षक योगेश कुमार साहू धर्मेन्द्र बघेल योगेन्द्र साहू, झमेल राजपूत मेघराज साहू कल्याण नेताम महाबली सलाम केशव पटेल दुर्गेश ध्रुव का विशेष योगदान रहा ।