भुनेश्वर। ओडिशा के जाजपुर जिले में पाइपलाइन बिछाने के कार्य में लगे कुछ मजदूरों पर मिट्टी का ढेर गिर गया जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के बिंझारपुर थाना क्षेत्र के कपिला पंचायत के रहसा गांव में बुधवार देर रात हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों में से दो की पहचान अख्तर अंसारी और फिरोज अंसारी के रूप में की गई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में जांच की जा रही है।