
मुंबई। जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना पदार्पण फिल्मों से नहीं बल्कि टीवी से किया है। कृष्णा श्रॉफ बतौर कंटेस्टेंट खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में नजर आ रही हैं। अब खबर यह भी है कि वह एक और टीवी रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रही हैं। बिग बॉस सीजन 18 में कृष्णा श्रॉफ हिस्सा ले सकती हैं।
टाइगर श्रॉफ की बॉलीवुड में एंट्री के बाद सबके निगाहें जैकी श्रॉफ की बेटी यानी कृष्णा श्रॉफ पर लगी हुई थी, अंदाज़ यह था कि वह फिल्म के जरिए बॉलीवुड में एंट्री करेंगे लेकिन उन्होंने टीवी के जरिए इंडस्ट्री में एंट्री की है।
वह टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रही हैं और अब यह खबर सामने आई है कि बिग बॉस के मेकर्स ने कृष्णा श्रॉफ से संपर्क किया है। वह उन्हें शो का हिस्सा बनना चाहते हैं। ऐसे में अब यह कहा जा रहा है कि वह बिग बॉस 18 में बात और कंटेस्टेंट नजर आएंगी, हालांकि कृष्णा या मेकर की तरफ से इस पर ऐलान नहीं किया गया है।
फिल्म में आए बिना ही कृष्णा श्रॉफ की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सोशल मीडिया पर उन्हें करीब 13 लाख लोग फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर वह अपनी ताजा तस्वीर और वीडियो भी फैंस के साथ साझा करते रहती हैं। अधिकतर वीडियो में वह वर्कआउट करते हुए दिखाई देती हैं। कृष्णा श्रॉफ बेहद फिट है और वो एक फिटनेस फ्रीक हैं। भाई टाइगर श्रॉफ की ही तरह उन्होंने भी वर्कआउट पर काफी ध्यान दिया है।