रायपुर। सालेम इंग्लिश स्कूल में ग्रीन डे मनाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया एवं खुशी के साथ पौधे लगाये जन-जन से यह कहना है। वृक्ष धरा का गहना है । नारे के साथ रोहित मालेकर थाना प्रभारी सिविल लाईन के द्वारा पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
इस विशेष अवसर पर विशिष्ट अतिथि बी. शैलजा साया फाउण्डेशन पुलिस बालमित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस. सोसायटी एवं वी. बी. एस. राजकुमार उपस्थित रहे ।
रोहित मालेकर थाना प्रभारी ने पेड़ पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व को समझाया ।
उन्होंने बच्चों को पेड़ पौधे की सुरक्षा करने की भी सलाह दिये एवं उपस्थित सभी लोगों को पेड़ पौधों की सुरक्षा के लिए शपथ दिलाई । पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड ने नारा मिल जुलकर हम वृक्ष लगायें, वातावरण को स्वच्छ बनाये ।
इस नारे लगाने के द्वारा वृक्षों से होने वाले लाभ एवं महत्वपूर्ण बातेें बताईं तथा प्रत्येक व्यक्ति को घरों में भी पॉंच पौधे लगाने को प्रेरित किया। शाला की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रूपिका लॉंरेंस ने बच्चों से निवेदन किया कि वे अपने दोस्त, रिश्तेदार एवं समाज के नागरिकों को वृक्ष लगाने के लिए जागरूक करने की सलाह दें ।
शाला की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रूपिका लॉरेंस के द्वारा आठ नये प्रोजक्ट जैसे हाईड्रॉपोनिक्स, एरोपोनिक्स, वेजीटेबल प्रोपेगेशन, ऑर्गनिक फारमिंग, मेडिसिनल प्लांटस, इको फ्रेन्डली प्लांटस एंड बोन्साई संरक्षण, शिक्षा और सामुदायिक सहभागिता के लिए एक वनस्पति उद्यान की स्थापना के प्रोजक्ट की बुनियाद रखी गई ।
शाला के बच्चों ने अलग अलग प्रकार के पौधे जैसे जपापुष्प, गुलमोहर, गुलाब, के पौधे लगाये ।
इस अवसर पर सालेम इंग्लिश स्कूल में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकायें भी उपस्थित थीं । शाला की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रूपिका लॉंरेंस के निर्देशन में यह कार्यक्रम समपन्न हुआ।