अपराध

पत्नी और ढाई साल के बेटे की हत्या कर खुद आत्महत्या की कोशिश की

Jharkhand Crime News: पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में शुभेंदु बेरा ने अपनी पत्नी पार्वती बेरा एवं ढाई साल के बेटे बापुन बेरा की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी.  इसके बाद खुद एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. वारदात 26 जनवरी की देर रात की बताई जा रही है. शुभेंदु के घर वालों का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार था और अक्सर तंत्र-मंत्र के चक्कर में तांत्रिकों के पास जाता रहता था.आरोप है कि शुक्रवार रात जब पत्नी और बेटा सो रहे थे, तब उसने गला दबाकर दोनों की जान ले ली. इसके बाद खुद घर के पास मौजूद आम के पेड़ पर गमछे के सहारे फंदा बनाकर लटकने की कोशिश की.

शुभेंदु के पिता ने बचाया
इस दौरान शुभेंदु के पिता शरद बेरा की नींद खुली और उन्होंने उसे फंदे पर लटका पाया तो शोर मचाकर घरवालों की मदद से उसे बचाया. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वारदात की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतका पार्वती बेरा के घर वाले भी शनिवार को पहुंचे. उन्होंने घटना की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker