मानपुर चौक में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 घायल
दल्लीराजहरा। मानपुर चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक में स्कूटी जबरदस्त टक्कर दो युवक हुए घायल सूत्रों से जानकारी के अनुसार दल्ली राजहरा की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी-19 बीजे-8111 ने कुसुमकसा तरफ से आ रही स्कूटी को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की स्कूटी के परखच्चे उड़ गए स्कूटी में सवार एक दूर युवक फेंका गया वहीं दूसरा युवक गाड़ी के चपेट में आ गया । दोनों युवक घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो युवक दल्ली राजहरा के रहने वाले है। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल युवकों को चिखलाकसा सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रिफर किया गया। घायल युवक का नाम राहुल साहनी निवासी वार्ड क्रमांक 21,दूसरे युवक का नाम विक्की राव वही राहुल साहनी का पैर की हड्डी टूटी है, तो वहीं विक्की राव की हालत नाजुक बनी हुई । मौके पर पुलिस पहुंच कर आगे कार्यवाही कर रही है ।
Your humor made this topic so engaging! For further reading, click here: DISCOVER MORE. Looking forward to the discussion!