धमतरी । जिले के नगरी-सिहावा में एक तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक करते हुए स्कूली बच्चों से भरी बस को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना में 10 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सिटी कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार सुबह करीब आठ बजे नगरी-सिहावा रोड पर नगरी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने विद्याकुंज स्कूल के स्कूली बच्चों को लाने जा रही बच्चों से भरी स्कूली बस को ओवरटेक करते हुए सामने से जोरदार ठोकर मार दिया। हादके बाद बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई। हादसा में 10 से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं। वहीं बस चालक भी घायल है। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक ड्राइवर फरार है। आस-पास के लोगों ने तत्काल घायल बच्चों को निजी वाहनों और एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है।
वहीं इस घटना की खबर मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त किया। दुर्घटना के बाद सड़क पर बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया। दुर्घटना की खबर पालकों तक पहुंचाने के बाद पालकों की भीड़ अस्पताल में लग गई है। मामले की जांच में सिटी कोतवाली पुलिस जुट गई है।
This was both informative and hilarious! For more details, click here: LEARN MORE. What’s your take?