मनोरंजन

ट्विंकल खन्ना ने किया टिपिकल पोस्ट, भन्नाया यूजर्स का दिमाग, बोले -नया मेहमान आने वाला है

नई दिल्ली. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की वाइफ एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भले ही फिल्मों से संन्यास ले चुकी हैं लेकिन वह किसी न किसी तरह दर्शकों का मनोरंजन करने से नहीं चुकती हैं. आए दिन वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस का दिन बना दिया करती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने एक पोस्ट से सनसनी मचा दी है. उनके पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स उनके प्रेग्नेंट होने के भी कयास लगाने लगे हैं.

ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्क्रिप्टेड पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपने नाम के साथ अपने पति अक्षय का का सरनेम लिखा है. इसे लिखते हुए ट्विस्ट डाल दिया है. यानि उन्होंने अपने ‘ट्विंकल खन्ना’ Twinkle Khanna को काटकर Kumar’s + 1 लिखा है. अब उनके लिखने की इस स्टाइल को देख उनके फैंस काफी कंफ्यूज्ड हो गए हैं. इतना ही हीं अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो में काफी बदलाव किया है. उन्होंने अपनी फोटो के ऊपर Kumar’s + 1 लिख कर अपनी प्रोफाइल फोटो अपडेट किया है.

अब ट्विंकल खन्ना के इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी प्रेग्नेंसी की अटकलें लगाने लगे हैं. उनकी पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा है कि क्या आप मां बनने वाली हैं. कुछ ऐसा ही एक दूसरे यूजर ने भी कमेंट किया है. यूजर ने लिखा है-क्या आप गुड न्यूज देने वाली हैं.. अक्षय+खन्ना के घर कोई मेहमान आने वाला है.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker