बसना । बसना थाना अंतर्गत ग्राम चोरभट्टी एवं बरोली के मध्य बीते शाम दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें सवार कुल पांच लोग घायल हो गए।
जिन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना में भर्ती किया गया है।
वहीं एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर भेज दिया गया है।
खबरे और भी :- ट्रैक्टर और पिकअप की जोरदार टक्कर, एक की मौत
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गढफुलझर से सलडीह जाने वाले मार्ग में बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल में पति. पत्नी और उसके बच्चे किसी काम से गढफुलझर आ रहे थे।
वे जैसे ही चोरभट्टी और बरोली के बीच पहुंचे, विपरीत दिशा से पल्सर मोटरसाइकिल में आ रहे दो युवकों की मोटरसाइकिल प्लेटिना से जा टकराई।
इस तरह दोनों मोटरसाइकिल के मध्य आमने-सामने भिड़ंत होने से दोनों मोटरसाइकिल में सवार पांच लोग दुर्घटना से घायल हो गए। बाद में राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस 112 एंबुलेंस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस 112 की टीम घटनास्थल पहुंची। घायल पांचों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद खगेश साव पिता विष्णु लाल साव को उसके गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रिफर किया न गया। वही उसके साथी योगेश पिता पंचानन प्रथान 19 वर्ष ग्राम सरायपाली का स सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना में उपचार किया जा रहा है।
प्लैटिना बजाज मोटरसाइकिल में सवार मिनकेतन यादव पिता निराकार यादव 45 वर्ष एवं उसकी पत्नी माधुरी यादव 40 वर्ष एवं उसका 5 वर्ष का पुत्र घायल हो गया।
जिन्हें उच्च इलाज हेतु नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां तीनों पति-पत्नी और बच्चे का इलाज चल रहा है।