
रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में अवैध गांजा तस्करी करते दो अंतराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 19.270 गांजा बरामद किया गया है। दोनों आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर पहुंचे थे। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर रेलवे स्टेशन में आज जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंम्बर 1 में महिला शौचालय के पास दो संदिग्ध लोगों को बैठे देखा. दोनों अपने साथ एक पिट्टू बैग रखे हुए थे. चेकिंग करने पर बैग के अंदर से 19.270 किलो गांजा बरमाद हुआ. जिसकी कीमत 3,85,400 आंकी गई है. दोनो आरोपी के विरुद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया गया है।