
रायपुर । राजधानी में दो गुटों के बीच वर्चस्व बनाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दो गुट आपस में बहसबाजी के बाद एक-दूसरे को जमकर लात-घूंसे के साथ मारपीट की। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम को कविता नगर और ब्रिज नगर में रहने वाले दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में दोनों मोहल्लों के अलग-अलग गुट के 12 से अधिक लड़के शमिल है। बताया जा रहा है कि, यह मारपीट बीच सड़क में हो रही थी। जिस वजह से रास्ते में लगातार ट्रैफिक जाम होता रहा था।
इलाके में असामाजिक तत्वों का लगा रहता है जमावड़ा
इसके बाद मोहल्लेवासियों ने इसकी शिकायत थाने मे दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। मोहल्लेवासियों ने बताया कि, इस इलाके में लगातार असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।