मुंबई। एक बार फिर उर्फी ने अपने आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. वह नए लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं.
उर्फी ने इस बार सर्दियों में जैकेट को सीधा नहीं बल्कि उल्टा पहन लिया है. जी हां… उन्होंने अपने इस लुक को जीन्स के साथ कंप्लीट किया. उर्फी का ये अतरंगी स्टाइल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और एक बार फिर उर्फी ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. एक यूजर ने कमेंट किया- वो साइड से हाथ लटक रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा- एक ही ड्रेस में सारी ड्रेस फिक्स करवा ली. एक यूजर ने लिखा- इसके डिजाइनर को भारत सरकार के द्वारा 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.
I appreciate the humor in your analysis! For additional info, visit: FIND OUT MORE. What do you think?