विराट कोहली-अनुष्का शर्मा का अपने दोनों बच्चों के नाम से है ये तगड़ा कनेक्शन
Mumbai:- बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. हालांकि इस बात का कयास तो पहले से ही लगाया जा रहा था. यहां तक कि कुछ दिन पहले विराट के खास दोस्त एबी डी विलियर्स ने भी इस बात को लेकर हिंट दिया था पर बाद में उन्होंने अपने इस बयान को वापिस ले लिया था. इसके अलावा मौजूदा समय में इंगलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से भी विराट कोहली बाहर हैं. अब कयासों पर पूर्ण विराम लगाते हुए विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा कर दी कि वे दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं. उन्होंने अपने न्यूली बॉर्न सन के नाम का भी खुलासा कर लिया है. दोनों बच्चों के नाम का खुद कपल से भी खास कनेक्शन है.
क्या है खास कनेक्शन?
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिसंबर 2017 में शादी की थी. उनकी पहली संतान जनवरी 2021 को एक बेटी हुई. बेटी का नाम कपल ने वामिका रखा. अब इसके करीब 3 साल बाद विराट और अनुष्का दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं. कपल ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की है. विराट और अनुष्का ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है. कनेक्शन की बात करें तो विराट कोहली का नाम V से शुरू होता है और वामिका का नाम भी V एल्फाबेट से रखा गया है. ऐसा ही दूसरी संतान के साथ भी किया गया है. अनुष्का का नाम A से शुरू होता है और बेटे अकाय का नाम भी A से ही रखा गया है.
पोस्ट शेयर कर कही ये बात
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- बहुत खुशी और उत्साह के साथ हम ये बताना चाहते हैं कि 15 फरवरी, 2024 को हमने बेबी बॉय अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है. इस मौके पर हम आपकी बधाइयों और आशीर्वाद की कामना करते हैं साथ ही ये भी विनती करते हैं कि इस घड़ी में हमारी प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखें. प्यार और आभार के साथ- विराट और अनुष्का.