भारत की जीत पर विराट कोहली ने किया ऐसा ट्वीट, जिसमे फैन्स ने किया कमेंट
India vs England 4th test: भारत ने रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे हो गया है। इस जीत के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक ट्वीट किया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनके बेटे अकाय के जन्म के बाद यह कोहली का पहला ट्वीट है।
विराट कोहली ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए लिखा, ‘YES!!! हमारी युवा टीम की शानदार सीरीज जीत। खिलाड़ियों ने सबने धैर्य, दृढ़ निश्चय और लचीलापन दिखाया।’ विराट का ट्वीट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया और फैन्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया कि टेस्ट क्रिकेट में मैदान पर उनकी कमी सबसे ज्यादा खल रही है।
विराट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें लड़का हुआ है। जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा है। 15 फरवरी 2024 को उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। इसकी जानकारी 20 फरवरी को कपल ने अपने सोशल मीडिया पर दी थी। मैच की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में युवा क्रिकेटरों ने अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया है। जिसमें ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और आकाशदीप के नाम अहम हैं। युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार प्रदर्शन किया। जुरेल ने पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया।