Weather Update CG : बदला मौसम का तेवर, अगले दो दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश
रायपुर। रविवार को सुबह से धूप-छांव का क्रम चलने के बाद शाम को शहर व आसपास क्षेत्रों में हुई बारिश से एक ओर मौसम सुहाना हो गया तो दूसरी ओर ठंड भी बढ़ गई। मौसम विभाग ने सोमवार को भी जिले में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश तो कहीं बारिश के (M0nsoon) साथ ओले गिरने की आशंका जताई है।रविवार को सुबह से ही आकाश मेघमय रहा। शाम 4 बजे तक नमी युक्त ठंडी हवाएं चलने के साथ ही धूप-छांव का क्रम चलता रहा। शाम करीब साढ़े 4 बजे आसमान में काली घटाएं छा गईं और देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई। हालांकि यह बारिश ज्यादा देर तक नहीं हुई, फिर भी मौसम सुहाना हो गया। ठंडी हवाओं के चलते लोगों को स्वेटर, जैकेट पहन कर घर से बाहर निकलना पड़ा। इधर रात भर ठंडी हवाएं चलती रहीं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट हो सकती है।
आज भी कुछ स्थानों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी जिले के कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश तो कहीं बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान है।