मनोरंजन

टाइगर श्रॉफ के लिए क्यों जरूरी है ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का हिट होना

Bollwood:- 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज होने जा रही है, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. अक्षय-टाइगर के साथ-साथ पृथ्वीराज सुकुमारण, मानुषि छिल्लर, अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. यूं तो ये तमाम सितारे चाहते होंगे कि उनकी ये फिल्म अच्छा बिजनेस करे और बॉक्स ऑफिस पर हिट हो. लेकिन, टाइगर के लिए इस फिल्म का चलना काफी जरूरी है.

टाइगर ने साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी ये फिल्म हिट रही थी. उसके बाद वो ‘बागी’ लेकर आए थे, जो सेमी-हिट साबित हुई थी. हालांकि, फिर उसके बाद लगातार उन्होंने दो फ्लॉप फिल्में दी थीं. वहीं, 10 साल के करियर में अब तक उनकी कई फिल्में पिटी हैं. उनकी पिछली दो फिल्म ‘हीरोपंती 2’ (2022) और ‘गणपथ’ (2023) भी नहीं चल पाई थी. ऐसे में अगर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी नहीं चल पाई तो फ्लॉप के मामले में हैट्रिक लग जाएगी. चलिए एक नजर उनकी अब तक रिलीज हुई तमाम फिल्मों पर डालते हैं.

  • हीरोपंती (2014)- हिट
  • बागी (2016)- सेमी-हिट
  • अ फ्लाइंग जट्ट (2016)- फ्लॉप
  • मुन्ना माइकल (2017)- फ्लॉप
  • बागी 2 (2018)- सुपरहिट
  • स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (2019)- फ्लॉप
  • वॉर (2019)- ब्लॉकबस्ट
  • बागी 3 (2020)- सेमी-हिट
  • हीरोपंती 2 (2022)- फ्लॉप
  • गणपथ (2023)- फ्लॉप

यानी अपने अब तक के करियर में टाइगर ने 2 सेमी-हिट, 1 हिट, 1 सुपरहिट, 1 ब्लॉकबस्टर और 5 फ्लॉप फिल्में दी हैं. अब देखना होगा कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के जरिए वो कैसा कमाल दिखाते हैं. ये फिल्म बजट के लिहाज से टाइगर के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को बनाने में मेकर्स ने तकरीबन 350 करोड़ रुपये का खर्चा किया है.

अजय देवगन से टक्कर

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ ही 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ रिलीज होने जा रही है. दोनों फिल्मों के बीच क्लैश होने वाला है. अब इस क्लैश में बॉक्स ऑफिस पर बाजी कौन मारता है ये देखना दिलचस्प होगा

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker