छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
आकाशीय बिजली की चपेट से युवक की मौत
तहसीलदार ने दिया मृतक के पिता को चार लाख रुपए चेक
रायपुर,प्रदीप कुमार। तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम ताराशिव में मंगलवार आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई. घटना के समय युवक गांव के बांध के पास था ।
आपको बता दे कि लगातार हो रही बारिश के चलते छाता लेकर खेत के तरफ से होकर नहाने जा रहा था तभी बांध के पास उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी और मौके पर ही आशीष वर्मा उम्र 27 वर्ष दर्दनाक मौत हो गई ।
तहसीलदार ज्योति मसीयारे ने मृतक के पिता ऋषि कुमार वर्मा को सहायता राशी चार लाख रुपये की चेक प्रदान किया गया है, इस मामले मैं पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम करवा कर शव को परिजनों सौंप दिया गया है ।