छत्तीसगढ़
Trending

युवा कैट बिज़नेस मीट उत्साहपूर्वक संपन्न, व्यापारियों ने किया नेटवर्किंग और सहयोग पर जोर

रायपुर । कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के युवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित युवा कैट बिज़नेस मीट शहर के 100 से अधिक व्यापारिक वर्गों की सहभागिता के साथ उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह मुख्य अतिथि और सहायक पुलिस अधीक्षक (यातायात) प्रशांत शुक्ला विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कैट प्रदेश अध्यक्ष कांति पटेल ने की, वहीं प्रदेश महामंत्री रतनदीप सिंह, कोषाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अवनीत सिंह सहित पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।

एसएसपी लाल उमेद सिंह ने व्यापारियों को साइबर फ्रॉड से बचाव और दुकानों की सुरक्षा संबंधी सुझाव दिए। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने हेतु व्यापारी समाज को स्वयंसेवक/वार्डन बनाकर जनजागरूकता अभियान चलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह मंच केवल व्यापार बढ़ाने का साधन नहीं, बल्कि वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने और नेटवर्किंग के जरिए व्यावसायिक अवसरों को सशक्त करने का माध्यम है।

इस अवसर पर उपस्थित व्यापारियों ने भी अपने विचार साझा किए और मीट को व्यापारिक समुदाय व समाज हित में उपयोगी बताया। बताया गया कि युवा कैट बिज़नेस मीट प्रतिमाह आयोजित की जाती है, जिसमें व्यापारी आपसी संवाद और सहयोग को मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम में अमित गुप्ता, भास्कर साहू, गिरीश पटेल, लोकेश सोढा, प्रिंस जैन, रौनक पटेल, रोहित पटेल, विशाल वर्ल्यानी सहित अनेक व्यापारी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button