रायपुर पुलिस की सरप्राइज चेकिंग:क्लब-बार में बैठे लोगों को ASP ने समझाया
रायपुर । रायपुर पुलिस ने वीआईपी रोड के क्लब और बार में छापेमार कार्रवाई की। सरप्राइज चेकिंग के लिए पहुंचे एडिशनल एसपी लखन पटले ने बार और क्लब संचालकों के अलावा यहां आने वाले लोगों को फटकार लगाते हुए समझाइश दी।
एडिशनल एसपी ने बार और क्लब में पहुंचकर वहां बैठे लोगों वॉर्निंग देते हुए कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए अगर वीआईपी रोड या शहर के किसी भी दूसरे एरिया में वे पकड़े गए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही ज्यादा से ज्यादा फाइन भी लगाया जाएगा।
एडिशनल एसपी ने कहा कि तय समय में ही होटल, क्लब और बार में शराब पीएं। उन्होंने बार संचालकों को भी समय का ध्यान रखने की नसीहत दी। पुलिस ने बाहर और क्लब के संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने कैंपस से बाहर खुली जगह, होटल, रूम में शराब नहीं दी जाए। अब से बार के नियमों का पालन करना होगा। कानून का उल्लंघन करने पर सीधे बार बंद होगा।
यहां हुई सरप्राइज चेकिंग
पुलिस ने रविवार को वीआईपी रोड के ऑन द रॉक, ग्रैंड इंपीरिया, दिया कैफे, मोका, मिथ्या रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। जिसमें मैनेजर को नियमानुसार बार चलाने, नियमों का पालन करने, समय पर बार बंद करने, किसी भी तरह के सूखे नशे (ड्रग्स, MDMA, गोगो अन्य) का सेवन बार में ना होने देने के साथ लोगों को भी कानून का पालन करने की समझाइश दी है।
इस कार्रवाई में एडिशनल एस पी लखन पटले, CSP आजाद चौक मयंक गुर्जर, CSP सिविल लाइन मनोज कुमार ध्रुव, ट्रेनी IAS विमल पाठक, सिविल लाइन TI विनय सिंह, तेलीबांधा TI फैजुल होदा शाह, थाना प्रभारी पारेश पाण्डेय, मनोज नायक समेत पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।