अंबिकापुर । अंबिकापुर के नमनाकला कार्मेल स्कूल के समीप निर्माणाधीन मकान में आठवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका नमनाकला की रहने वाली थी।रविवार देर शाम निर्माणाधीन मकान में फांसी पर लटकी लाश मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। जांच में पता चला कि मृतका कार्मेल स्कूल में ही पढ़ाई करती थी। रविवार को वह स्वजन के साथ नमनाकला चर्च गई थी। काफी देर तक वह वहीं थी। बाद में उसके पिता ने यह कहते हुए घर भेज दिया था कि उसकी परीक्षाएं होनी वाली है। इसलिए घर जाकर पढ़ाई करे। उस दौरान छात्रा ने कुछ नहीं कहा था। घर की चाबी लेकर वह निकल गई थी।
नजदीक में ही उसका घर था लेकिन घर नहीं जाकर वह कार्मेल स्कूल के समीप एक निर्माणाधीन मकान में चली गई। रविवार होने के कारण यहां मजदूर भी नहीं थे। कोई काम नहीं हो रहा था। छात्रा उसी निर्माणाधीन मकान के तीसरे तल में चढ़ गई। यही पर उसने फांसी लगा ली थी। मकान मालिक के पहुंचने के बाद फांसी लगाने की जानकारी मिली थी। इधर छात्रा के स्वजन जब घर पहुंचे तो वहां छात्रा नही थी। मोहल्ले के एक घर में किशोरी का शव मिलने की सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे तो पता चला कि छात्रा ने फांसी लगाई है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार ने बताया की मामला आत्महत्या का है। स्वजन से भी जानकारी ली गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।