छत्तीसगढ़देश

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने उपजेल बीजापुर में  बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने की  एक सार्थक  पहल

बीजापुर – ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने उपजेल बीजापुर में  बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने की सार्थक पहल के तहत 10 दिवसीय सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं उत्पादन प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण में 70 पुरुष बंदियों ने भाग लिया और सब्जी उत्पादन  और प्रबंधन की उन्नत तरीका जैसे – नर्सरी में पौधा उत्पादन, मचान खेती  (खड़ी , त्रिकोणीय, और छातनुमा), मल्चिंग, ड्रिप और  स्प्रिंकलर सिंचाई, जैविक खाद और दवाई,  फसल चक्र (कम स्थान में विभिन्न तरीके से ज्यादा उत्पादन) कीट और बीमारों से बचाव के विभिन्न तरीके , बाजार के आधार पर फसल  विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा बैंकिंग ऋण प्रकिया जैसी उपयोगी जानकारी प्राप्त की अधिकारियों ने बताया कि जेल से रिहा होने के बाद यह बंदी प्राप्त प्रशिक्षण से आत्मनिर्भर बन सकेंगे योजना के तहत इन्हें दो आसानी से मिल सकेगा SBI ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से उपजेल बीजापुर  में बंदियों को स्वरोजगार अवसर उपलब्ध कराने और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया गया है।

प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर  संबित मिश्रा 

,पुलिस अधीक्षक  जीतेन्द्र यादव  जुड़े तथा उन्होंने बंदियों से चर्चा और फील्ड का भ्रमण कर प्रशिक्षण  का जायजा लिया साथ बंदियों को समाज की मुख्यधारा से जुड़कर कृषि करते हुए आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी 

प्रशिक्षण दौरान उन्हें अपने ही ग्रामीण परिवेश में कम जगह, कम पानी के उपयोग से सब्जी खेती कम लगता में उन्नत तरीके से जैविक विधियों से करके बाजार की समझ को बनाते हुए आत्मनिर्भर होते हुए पौष्टिक सब्जी का उत्पादन कर लाभ कमाते हुए मुख्य धारा जुड़े रहने की बात रखी गई।

भविष्य की योजनाओं का प्रशिक्षण व  आकलन नेशनल एकेडमी ऑफ रूडसिटी के द्वारा किया जायेगा

प्रशिक्षण को सफल बनाने में उपजेल अधिक्षक  ए. के. शुक्ला  एवं SBI RSETI डायरेक्टर पी. गुप्तेश्वर राव,समस्त जेल स्टॉफ,फेकल्टी  संजय दुलम, प्रशिक्षक – प्रदीप चंद्राकर, सहयोगी  एवं SBI RSETI बीजापुर समस्त स्टॉप का विशेष सहयोग मिला

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker