छह IAS और राज्य प्रशासनिक सेवा के 21 अधिकारियों की नवीन पदस्थापना
six-ias-and-state-administrative-save
रायपुर । राज्य सरकार ने मंगलवार को छह आईएएस व राज्य प्रशासनिक सेवा के 21 अधिकारियों के नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। पी. अन्बलगन को पूर्व जिम्मेदारियों के अलावा सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं निहारिका बारिक के स्थान पर आईएएस दीपक सोनी को मनरेगा आयुक्त बनाया गया है।
इनका हुआ तबादला
अमृत विकास तोपनो को सक्ती कलेक्टर बनाया गया है, वहीं सक्ती की कलेक्टर नुपुर राशि को छग राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी के पद पर पदस्थ किया गया है। नम्रता जैन को जिला पंचायत बलौदाबाजार सीईओ से मिशन संचालक, राष्ट्रीय आजीविका मिशन व कुलदीप शर्मा नियंत्रक,खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन की ओर से जारी राज्य प्रशासनिक अधिकारियों की सूची में कई जिलों के डिप्टी, संयुक्त और अपर कलेक्टर बदले गए हैं।