भिलाई । बार-बार नोटिस के बाद भी टैक्स नहीं जमा करने वाले कर दुर्ग नगर निगम प्रशासन सख्त हो गया है। शनिवार को निगम की टीम ने जोन एक और दो क्षेत्र में 14 दुकानों को सील कर दिया है। इन सभी दुकान के संचालकों पर बड़ा टैक्स बकाया बताया जा रहा है।
निगम से मिली जानकारी के मुताबिक, नए आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव टैक्स वसूली को लेकर काफी गंभीर हैं। वो ज्वाइनिंग के बाद से ही लगातार टैक्स वसूली पर फोकस किए हुए हैं। उन्होंने समय पर टैक्स नहीं जमा करने वाले बड़े बकाएदारों को नोटिस देकर टैक्स जमा करने का समय दिया था। समय बीत जाने के बाद भी जिन लोगों ने टैक्स नहीं जमा किया है, निगम अब उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। आयुक्त के निर्देश पर जोन एक और 2 की राजस्व वसूली टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई करने निकली। इस दौरान क्षेत्र के उन भवन स्वामियों को पकड़ा गया, जो बड़े बकायादार हैं। जोन 1 स्मृति नगर के श्यामा चरण पांडे द्वारा 3.75 लाख रुपए का बकाया टैक्स जमा नहीं करने पर उनकी 8 दुकानों को सील कर दिया गया।