पंचायत चुनाव: प्रथम चरण में अम्बिकापुर, लखनपुर, उदयपुर वोटिंग 17 को

अम्बिकापुर। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिले के विकासखंड अंबिकापुर, लखनपुर एवं उदयपुर में प्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी को प्रातः 07 बजे से 03 बजे तक संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर के मार्गदर्शन में सरगुजा जिले में प्रथम चरण के अंतर्गत संपन्न होने वाले मतदान एवं मतगणना कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष, और शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान एवं मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को तृतीय चरण का प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने हेतु सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। आज शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अंबिकापुर में मतदान समाग्री का वितरण सामान्य प्रेक्षक डॉ संतोष कुमार देवांगन, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, एसडीएम फागेश सिन्हा की उपस्थिति में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण किया गया। मतदान दलों ने मतदान सामग्री मिलान कर अपने गंतव्य मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए एवं लखनपुर एवं उदयपुर जनपद पंचायत कार्यालय से मतदान दलों को सामग्री वितरण कर मतदान केंद्र की ओर रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए 18 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। पंचायत मतदान हेतु कुल 2835 से अधिक अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें रिजर्व 168, अतिरिक्त रिजर्व 70 अधिकारी कर्मचारी को नियुक्त किया गया है, जनपद पंचायत अम्बिकापुर में 1345, रिजर्व 88, अतिरिक्त रिजर्व 42 अधिकारी कर्मचारी हैं। जनपद पंचायत लखनपुर में 860, रिजर्व 40, अतिरिक्त रिजर्व 20 अधिकारी कर्मचारी की नियुक्ति की गई है। जनपद पंचायत उदयपुर में 630, रिजर्व 40, अतिरिक्त रिजर्व 8 अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1134 से अधिक पुलिस एवं नगरसेना के जवानों को तैनात किया गया है। अम्बिकापुर में 84 बस एवं 30 छोटे वाहन, उदयपुर में 32 बस,12 छोटे वाहन, और लखनपुर में 33 बस एवं 22 छोटे वाहनों की व्यवस्था की गई है।