छत्तीसगढ़

पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा के कुशल मार्गदर्शन में भाजपा को बीजापुर में नगर निकाय के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत

बीजापुर – बीजापुर निकाय में पहले कांग्रेस का था कब्जा , अध्यक्ष सहित 13 पार्षद कांग्रेस के थे लेकिन पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा ने बीजापुर में रहकर कार्यकर्ताओं में जोश भर जिसके चलते खतरे में रही नगरपालिका अध्यक्ष की सीट सहित 13 पार्षदों ने जीत हासिल की जिसमे युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे सहित दिग्गज कांग्रेसी पार्षदों को हार का सामना करना पड़ा

     इस जीत के बाद पूर्व वनमंत्री महेश  गागड़ा के मार्गदर्शन में भाजपाइयो ने अपना जोश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी  कायम रखा और पहले चरण में कांग्रेस के दिग्गज नेता एंव जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम को पटखनी देने में कामयाब हुए 

       और फिर दूसरे चरण में भी जिलापंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम , पूर्व उपाध्यक्ष मिच्छा मुतैया सहित भोपालपटनम के  दिग्गज कांग्रेसी नेता बसंत टाटी की पत्नी एंव पामेड़ से कांग्रेस प्रत्याशी सरोजनी कट्टम को भी हराने में भाजपाई सफल हुए

अब देखा जाए तो जिला पंचायत की 7 सीट में से 5 सीट पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है वन्ही एक सीट पर भी भाजपा समर्पित निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है जबकि कांग्रेस को अब तक महज एक सीट ही मिली है जबकि पुराने कार्यकाल में दस सीटो में से 8 सीट पर कांग्रेस का कब्जा था

      अब देखना है कि ये ही जोश भाजपाई भैरमगढ़ ब्लाक की तीन सीटों पर कायम रख पाते है कि नही क्योकि ये तीनो  सीट पहले कांग्रेस के कब्जे में थी

*❗नगर सहित जिले में चर्चा दोनों चुनाव के गागड़ा ही है तारणहार*

नगर में चर्चा है कि विधानसभा चुनाव में पुजारी परिवार सहित कई दिग्गज भाजपा नेताओं ने पूर्व मंत्री गागड़ा के खिलाफ काम किया लेकिन उसके बावजूद भी महेश गागड़ा ही इनके तारणहार निकले और पुजारी परिवार की नैय्या को पार करा निकाय में जित दिलाने में अहम भूमिका निभाई , बताया जा रहा है कि निकाय में अध्यक्ष पद को लेकर सबसे प्रमुख हल्बा समाज ही पुजारी परिवार के खिलाफ होने लगा था लेकिन गागड़ा ने मोर्चा संभालते हुए अहम भूमिका निभाई दिग्गज नेता जी वेंकट , संजय लुंकड़ , पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार , घासीराम नाग , गोपाल पवांर सहित भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भर कर अपने मार्गदर्शन में जिम्मेदारी सौंपी और भाजपा को निकाय में जीत दिलाई , नगर में चर्चा है कि अगर पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा बीजापुर में रुक कर मोर्चा नहीं संभालते तो  नतीजा विधायक विक्रम मण्डावी की सक्रियता के चलते कांग्रेस के  पक्ष में होने से इंकार नही किया जा सकता था

    *‼️निकाय के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में संभाला पूर्व मंत्री गागड़ा ने मोर्चा*

पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा ने निकाय के बाद जिला पंचायत चुनाव में मोर्चा संभाला और यंहा भी 7 सीट में से 5 सीट भाजपा को दिलाने में अहम भूमिका निभाई

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker