छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
बारातियों से भरी बस पलटी; कई लोग घायल, बारात से लौटते समय हुआ हादसा
रायपुर । राजधानी रायपुर में बाराती बस दुर्घटना की शिकार हो गई। बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे घटना से कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरा मामला रायपुर के धरसीवां थाना क्षेत्र के सिलतरा इलाके का है। जानकारी के अनुसार, बारातियों से भरी बस दामाखेड़ा से रायपुर लौट रही थी। इस दौरान करीबन देर रात तीन बजे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
धरसीवां थाना पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब घायल की स्थित सामान्य है।