अन्यछत्तीसगढ़देश

बीजेपी युवा मोर्चा जिला महामंत्री मथियस कुजूर ने जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-08 तोयनार से दी पटखनी

बीजापुर – छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहा है, कल 17 फरवरी को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में प्रथम चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हो चुका है। और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना हेतु छत्तीसगढ़ निवार्चन आयोग द्वारा 18 फरवरी 2025 यानी आज होना है। बीजापुर जिले में प्रथम चरण में 3 जिला पंचायतों, 11 जनपदों, 25 सरपंचों व 64 वार्ड पंचों में चुनाव कराया गया है। इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की प्रक्रिया सुबह 6.45 से दोपहर 2 बजे तक रखी गई थी। समय को देखते हुए सुबह से ही लोकतंत्र पर्व में भाग लेने  जनता मतदान केंद्रों में पहुंच अपने मत अधिकार का प्रयोग किया।

बीजापुर जिले के क्षेत्र क्रमांक-08 तोयनार का सीट जनता के हिसाब से काफी प्रबल और हाई प्रोफाइल सीट माना जा रहा था। इस सीट से कांग्रेस के तरफ से जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे शंकर कुड़ियम और वहीं भाजपा के तरफ से युवा मोर्चा जिला महामंत्री मथियस कुजूर के बीच मुकाबला रहा। 

यह सीट को हाई प्रोफाइल इसलिए भी माना जा रहा था,चूंकि अपनी राजनीतिक कैरियर में जिला पंचायत अध्यक्ष रहे शंकर कुड़ियम सरपंच से लेके जिला पंचायत अध्यक्ष बनने तक कोई भी चुनाव नही हारे थे,और वहीं भाजपा के युवा मोर्चा के जिला महामंत्री मथियस कुजूर ने लगभग आठ साल के अपने राजनीति कैरियर में पहली दफा चुनाव के मैदान में उतरे और जिला पंचायत अध्यक्ष को बड़ी पटकनी दी है। लगभग 880 मतों से विजयी हुए ।

 युवा मोर्चा जिला महामंत्री मथियस कुजूर ने मीडिया से कहा कि ये मेरी नही जनता की जीत है, तोयनार की जनता की जीत है,मैं बीजापुर भाजपा संगठन के नेतृत्वकर्ता महेश गागड़ा  और जिले के पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ,कि वे मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर भरोसा जताया और टिकट दिया है, मैं संगठन के रीति-नीति पर कार्य करूँगा और हमेशा क्षेत्र में रहकर उनकी सेवा व विकास करूँगा।जो भी समस्या क्षेत्र की जनता का होगा पूरा करूँगा और हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker