रायपुर। 14 जनवरी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में तय कार्यक्रम से एक दिन पहले स्थगित कर दी गई है। वहीं राहुल गांधी भी यात्रा को अचनाक छोड़कर अंबिकापुर से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी आज दिल्ली जा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होंगे। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगी। सोनिया गांधी के नामांकन में शामिल होने के लिए राहुल गांधी ने यात्रा स्थगित कर दी है।