भैरमगढ़ नगर पंचायत के सौजन्य से जन समस्या निवारण शिविर पखवाड़ा का आयोजन किया गया


बीजापुर/भैरमगढ़ – आगामी दिनों में चल रहे जन समस्या निवारण शिविर पखावड़ा का अयोजन आज दिनांक 01.08.2024 को नगर पंचायत भैरमगढ़ क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 में सांस्कृतिक भवन भैरमगढ़ स्थल में शिविर का अयोजन हुआ जिसमे 32 आवेदन वार्ड वासी द्वारा अपने निजी एवम सार्वजनिक मांग को व्यक्त किया। इसमें से 2 आवेदन तत्काल निराकृत किए गए। अतः उक्त शेष आवेदनों को संबंधित विभाग को शीघ्र निराकृत हेतु सूचित किया जा चुका है। इस महान शिविर पखवाड़ा में नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास पटले नगर के अध्यक्ष सुखमती मांझी उपाध्यक्ष जगेंद्र देवांगन के मार्गदर्शन अनुसार शिविर में उपस्थित सभी विभाग के समस्या एवम मांग का तत्काल निराकृत हेतु अधिकारी कर्मचारी उपास्थित थे। एवम मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास पटले ने नागरीको से अपील किए की आगामी दिनों में होने वाले शिविर में नागरिक अपना मांग एवम समस्याओं का निराकृत हेतु अपना अवेदन प्रस्तुत करे। नगर सुराज अभियान में जनप्रतिनिधिगण ममता नेताम, ललिता कुपाल, संजय नेताम एवम नगर पंचायत के समस्त कर्मचारीगण की भागीदारी सराहनीय रही।